मेरठ: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

साढ़े आठ माह की गर्भवती थी महिला 

मेरठ, अमृत विचार। किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला में रविवार देर रात एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने सुसरलियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी सिमरन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन अमरीन की शादी साढ़े चार वर्ष पहले किठौर के गांव महलवाला निवासी मोइन से हुई थी। आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग को लेकर अमरीन के साथ मारपीट करते थे। 

उन्होंने बताया कि देर रात बहन के सुसर सिराज ने फोन कर अमरीन की बीमारी के चलते मौत हो जाने की जानकारी दी। रात में ही मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे। परंतु , ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सिमरन ने थाने पर तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें- मेरठ में प्रेमी-प्रेमिका के खून से लथपथ मिले शव, ऑनर किलिंग की आशंका

संबंधित समाचार