सुलतानपुर: चार युवकों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, मोतिगरपुर, सुलतानपुर। बीते सोमवार को डिजिटल कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से आधार कार्ड की कॉपी लेने के साथ अंगूठा लगाने वाले दो युवकों को जालसाजी के संदेह में ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया था। पिछले कई दिनों से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों के दो अन्य साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। जांच में जालसाजी का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मालूम हो कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हांसापुर के पंचायत भवन पर एक सप्ताह पूर्व दो युवक ग्रामीणों से आधार कार्ड की कॉपी लेने के साथ अंगूठा लगवा कर डिजिटल कार्ड बना रहे थे। ग्रामीणों ने जालसाजी का संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए दोनों युवकजम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की आईडी पर काम कर रहे थे। एसपी सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर मामले की गहनता से जांच की गई। एनआईसी की जांच में आईडी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की पाई गई।

थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि जिस आईडी पर दोनों युवक काम कर रहे थे, वह जम्मू-कश्मीर के लिए मान्य थी। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान हांसापुर नीलकमल और अन्य प्रधानों की संयुक्त शिकायत पर अंबेडकर नगर जिले के प्रदीप कुमार बाल गोविंद, उनके सहयोगी सूरज यादव और विकास श्रीवास्तव नाम पता अज्ञात के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। गलत उपयोग के चलते जम्मू कश्मीर की आईडी को बंद करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष और सहयोगी को पांच साल की सजा

संबंधित समाचार