बरेली: मंडी में सस्ती सब्जियों की बहार... शादी-ब्याह के सीजन में दिल बाग-बाग
बरेली, अमृत विचार। मंडी में भरपूर आवक की वजह से मौसमी सब्जियों का भाव इस बार काफी हद तक काबू में है। शादी-ब्याह के सीजन में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खरीद के लिए मंडी पहुंचने वालों के चेहरों पर इससे राहत के भाव झलक रहे हैं। टमाटर, पालक, गोभी जैसी कई सब्जियों का फुटकर भाव 15 से 20 रुपये किलो तक है। टमाटर पिछले महीने 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था लेकिन अब आधी कीमत पर आ गया है। हालांकि सब्जियों के भाव गिरने से किसानों में जरूर बेचैनी दिखाई दे रही है।
डेलापीर मंडी में सोमवार को भी बाहर से करीब सब्जियों की 50 से ज्यादा गाड़ियों की आवक हुई। आवक बढ़ने से सब्जियों के भाव लगातार नीचे आ रहे हैं। सब्जी के थोक कारोबारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से भरपूर आवक का असर सब्जियों के दाम पर पड़ा है। टमाटर के अलावा गोभी, मूली, पालक, गोभी जैसी सब्जियों के भाव 15 से 20 रुपए किलो के बीच हैं। पिछले महीने तक किसानों को सब्जियों की अच्छी कीमत मिल रही थी लेकिन शादियों का सीजन शुरू होने के बाद साथ मंडी में आवक बढ़ने लगी।
लौकी-कटहल और भिंडी सबसे महंगी
सब्जी थोक भाव फुटकर भाव
आलू 6-7 10-12
भिंडी 75-80 90-100
टमटार 10-12 15-20
मेथी 25-30 35-40
बंद गोभी 10-12 15-20
फूल गोभी 12-15 15-20
मूली 08-10 12-15
लौकी 25-30 35-40
कटहल 35-40 55-60
बैगन 16-20 25-60
गाजर 15-20 25-30
सभी दर प्रति किलो के हिसाब से
मौसम ने दिया साथ तो बढ़ी आवक
आमतौर पर शादी-ब्याह के सीजन में सब्जियां महंगी रहती हैं। डेलापीर मंडी एसोएिशन के अध्यक्ष शुजाउर्रहमान का कहना है कि इस बार मौसम साथ दे रहा है। पुणे, दिल्ली, महाराष्ट समेत कई राज्यों से पिछले महीने की तुलना में आवक बढ़ी है। इसलिए लोगों को सब्जियां कम दाम में मिल रही हैं। अगले महीने फिर सब्जियों के दामों में उछाल आ सकता है।
100 रुपये में भर जाता है थैला
डेलापीर मंडी पहुंचे आजाद नगर कॉलोनी के मोहित सिंह का कहना था कि सब्जियों का दाम गिरने से 100 रुपये में थैला भर जाता रहा है। रोटी-चावल से ज्यादा लोग हरी सब्जी खा रहे है। हरी सब्जियों के भाव से काफी राहत है। संजय नगर के मोतीसिंह परिवार में एक निजी कार्यक्रम के लिए थोक में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अमूमन शादियों के सीजन में सब्जियों पर महंगाई रहती है। फिलहाल राहत महसूस हो रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार संभावनाएं- डॉ. केशव अग्रवाल
