रामपुर : अब अवंती बाई लोधी चौक के नाम से जाना जाएगा पटवाई चौराहा, ज्वालानगर चौराहा का भी नाम बदला
सांसद घनश्याम सिंह लोधी के प्रस्ताव को शासन ने दी मंजूरी, शासन ने सितम्बर माह में जिलाधिकारी से मांगी गई आख्या
रामपुर, अमृत विचार। लोकसभा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के प्रयासों से रामपुर शहर का ज्वालानगर चौराहा महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा। साथ ही पटवाई चौराहा अवंतीबाई लोधी के नाम से जाना जाएगा।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर रामपुर जिले में विकास कार्य करवाए जाने के साथ-साथ ज्वालानगर क्षेत्र में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व पटवाई में अवंती बाई लोधी चौक के निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया था, जिस पर शासन ने प्रशासन से रिपोर्ट मांग थी। साथ ही संस्कृति विभाग ने ज्वालानगर चौक पर महाराणा प्रताप व पटवाई में अवंतीबाई लोधी की आठ फीट की अष्टधातु की मूर्ति लगाने के लिए कार्यवाही शुरूकर दी है।
इस संबंध में शासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सांसद घनश्याम सिंह लोधी के प्रस्ताव पर ज्वालानगर चौक पर महाराणा प्रताप व पटवाई में अवंती बाई लोधी की 8 फीट की अष्टधातु की मूर्ति लगवाई जायेगी इसलिये एनओसी भेजें। इस संबंध में संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर ने सांसद घनश्याम सिंह लोधी को भी पत्र लिखकर जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : मस्जिद निर्माण की सूचना पर दौड़ा प्रशासन, प्रधान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया
