बहराइच: बिना ODF हुए करा लिया हस्ताक्षर, प्रधान ने प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, Video Viral

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत बेहडा के ग्राम प्रधान ने प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। ग्राम प्रधान के पोस्ट को लेकर हड़कंप मच गया है। खबर के मुताबिक शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत बेहडा ग्राम पंचायत के निर्वाचित ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ (बुल्लू) ने शासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और सरकारी तंत्र के व्यवस्था की पोल खोल दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- गौशालाओं को धन न देने पर भुगतान रोकने का फरमान जारी किया गया है। इससे पहले भी अधिकारियों के दबाव में गांव ओडीएफ न होने के बाद भी ओडीएफ फार्म पर नाकामी छुपाने के लिए प्रधानों ने हस्ताक्षर किया था। आगे उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे सुनवाई न होने पर आंदोलन करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:-यूपी का 2023-24 का बजट पेश: किसानों, महिलाओं तथा युवाओं समेत इस वर्ग पर विशेष जोर

संबंधित समाचार