पीलीभीत: दो मीडियाकर्मियों पर लगाया मंदिर तुड़वाने के प्रयास का आरोप, सौंपा ज्ञापन
मंदिर में पहुंचे भाजपा नेता समेत कई ने किया विरोध प्रदर्शन
श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर विरोध जताते श्रद्धालु एवं भाजपा(फोटो)
पीलीभीत, अमृत विचार। श्री खाटू श्याम ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डा.राजेश कुमार को सौंपा गया। जिसमें गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर को तुड़वाने का प्रयास करने का आरोप दो मीडियाकर्मियों पर लगाया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, दंपति घायल
शिकायती पत्र में बताया कि दो मीडियाकर्मी अपने धर्म विरोधी स्वभाव, निज लाभ व अपनी पत्रकारिता का पूर्ण रूप से गलत इस्तेमाल करते हुए उक्त मंदिर को तुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे एकता नगर के निवासी आयकर अधिवक्ता शिरीष सक्सेना के द्वारा पूर्व में प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार व रखरखाव की जिम्मेदारी ली गई है।
21 फरवरी को दोनों मीडियाकर्मियों के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को धारा 133 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। गुरुवार शाम को मंदिर में कई लोग जमा हुए और मंदिर तुड़वाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान मंदिर के प्रधान सेवक शिरीष सक्सेना कहा कि अगर, दोनों पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता विकास श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, मनदीप शेरगिर, नंद किशोर कश्यप, शिरीष सक्सेना, संतोष मिश्रा, अंकुर सिंह, परमजीत कौर, मणिकांत मिश्रा, अखिलेश गंगवार आदि थे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत
