पीलीभीत: ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, दंपति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हाईवे पर कजरी निरंजनपुर गांव के पास हुआ हादसा

पूरनपुर, अमृत विचार।: हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार लखीमपुर के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बिजली विभाग के ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट, मची खलबली

लखीमपुर जनपद के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरिनगर गदनिया के रहने वाले 26 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह खेती करते थे। इसके अलावा प्राइवेट जॉब भी कर रहे थे। मंगलवार को वह लखीमपुर के ही निघासन इलाके के निवासी अपने दोस्त के माता-पिता बाज सिंह पुत्र गुरवचन सिंह और उनकी मनजीत कौर को लेकर दिल्ली से कार में सवार होकर लखीमपुर खीरी के निघासन जा रहे थे।

कार गुरप्रीत चला रहे थे। हाईवे पर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी कजरी निरंजनपुर के पास हाईवे पर कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना पुलि को दी गई। जिसके बाद एसओ सेहरामऊ उत्तरी कमलेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेज दिया। उधर, घायलों के निकाले जाने के कुछ देर बाद ही कार में आग भी लग गई।

गंभीर हालत में घायल गुरप्रीत सिंह को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही समय बाद ही रात में मौत हो गई। परिवार वाले भी रात को ही आ गए। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के चाचा मंजीत सिंह ने बताया कि मृतक की शादी हो चुकी थी। वह दो भाई व दो बहनें हैं। सेहरामऊ उत्तरी एसओ कमलेश मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

भी पढ़ें- कोर्ट की अवमानना के आरोप में घिरे पीलीभीत डीएम और प्रोबेशन अधिकारी

संबंधित समाचार