पीलीभीत: बिजली विभाग के ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद होली की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मंथन कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट को लेकर निगरानी बड़ाने के निर्देश दिए गए है। इसके बावजूद असर नहीं दिख रहा। पावर कार्पोरेशन की ओर से बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें कटौती समेत अन्य समस्याओं को लेकर सूचनाएं दी जाती है। उसमे जुड़े एक व्यक्ति ने दो समुदायों से जुड़ी विवादित पोस्ट कर दी। इसके बाद तो खलबली मच गई। ग्रुप में तमाम लोग आपत्ति करने लगे और बिजली विभाग के अफसर भी दंग रह गए। अंत में विवादित मेसेज डालने वाले को ग्रुप से हटा दिया है। मामला चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढे़ं- एनआईए ने पीलीभीत के पूरनपुर में मारा छापा, मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार