बरेली: जंक्शन पर बेकाबू ऑटो चालक, सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने जंक्शन के पास लगने वाले जाम को लेकर ऑटो स्टैंड और साइकिल के ठेकेदार को तलब कर दिया। उन्होंने पार्किंग में ही वाहन खड़े करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली पुलिस को दो सिपाहियों की ड्यूटी जंक्शन की सर्क्यूलेटिंग एरिया में होटल के पास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियम तोड़ने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वह गुरुवार को माल निस्तारण को जीआरपी थाने पहुंचे थे।

जंक्शन पर ऑटो की पार्किंग मौजूद है, बावजूद इसके ऑटो वाले सर्क्यूलेटिंग एरिया के पास मौजूद होटल के आगे वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर सवारियां बैठाते हैं। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में एसपी ट्रैफिक को भी पत्र लिखा था। होटल संचालक और ऑटो यूनियन वालों से भी बात की गई है। 

गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट की सख्ती के बाद पुलिस ने बेतरतीब खड़े वाहनों को खदेड़ना शुरू किया तो ऑटो यूनियन के लोग भी मौके पर आ गए। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि अधिकतर ऑटो वाले पार्किंग में ही ऑटो खड़ा करते हैं, लेकिन जंक्शन पर देहात परमिट के ऑटो भी चल रहे हैं। यह लोग मना करने के बावजूद बेतरतीब ऑटो खड़े कर सवारियां भरते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली पर रेलवे ने दी राहत, चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

 

संबंधित समाचार