बरेली: होली पर रेलवे ने दी राहत, चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन होली पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। बरेली जंक्शन से भी करीब 18 अप और डाउन होली स्पेशल ट्रेनें होकर गुजरेंगी। वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। बरेली जंक्शन से चलने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि होली के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए मंडल से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। जिसमें 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में बरेली जंक्शन से 26 फरवरी से 11 मार्च तक एक स्लीपर कोच और 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 1 मार्च से 14 मार्च तक प्रयागराज संगम स्टेशन से एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 12054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस में हरिद्वार स्टेशन से 26 फरवरी से 11 मार्च तक एक द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान और 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 11 मार्च तक एक द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान कोच अतिरिक्त लगाया जायेगा।
होली पर चलेगी अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर तीन से 17 मार्च तक गोरखपुर जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे रवाना होगी और रात 11:08 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से सुबह 08: 50 बजे चलकर रात को 11:12 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज बस में बिना व्यापारी के सामान ले जाने पर रोक, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
