छत्तीसगढ़ : पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 12 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। भाटापारा में एक निजी स्कूल के पास कल रात करीब 11 बजे एक ट्रक और एक पिकअप वैन में भिड़ंत हो गई। वैन में 35-40 लोग सवार थे। इसमें 11 लोगों की मृत्यु हो गई। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ये जानकारी सिद्धार्थ बघेल (SDOP, भाटापारा, छत्तीसगढ़) ने दी।

पुलिस को जानकारी मिली है कि सिमगा क्षेत्र में खिलोरा गांव के रहने वाले लोग पिकअप वैन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ​अर्जुनी गांव गए थे और वहां से लौटते समय खमरिया गांव के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।



मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायल कई लोगो की हालत गंभीर बताई गई है। खबरों के अनुसार मृतक सभी नजदीकी रिश्तेदार है और किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाटापारा में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

 

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस का महाधिवेशन आज से आरंभ, पहले दिन होगा कार्य समिति के चुनाव पर फैसला

संबंधित समाचार