Up Board Exam 2023: मंडलायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराना है। इसको लेकर समूचा प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इसी कड़ी में आज मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने राजकीय इंटर कॉलेज (निशातगंज), के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने एग्जाम दे रहे परीक्षार्थियों  के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र का आपस में मिलान भी किया।

अपने निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को परखा। सेंटर पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी ली। मंडलायुक्त ने परीक्षा को नकलविहीन बनाने ने कड़े निर्देश दिए।    

अपने निरीक्षण कार्यक्रम मंडलायुक्त अचानक संत एस राम इंटर कॉलेज और डॉ श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंची। यहां उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से सभी परीक्षा कक्षों में लाइट की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। साथ ही नकलविहीन परीक्षा संपन्न किये जाने को लेकर भी सभी को निर्देशित किया।

इस दौरान संत एस राम इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि इस विद्यालय में 13 स्कूलों का सेण्टर बनाया गया है और यहां 418 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं। मंडलायुक्त को परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से सम्बंधित ब्यौरा भी उपलब्ध कराया गया।  

ये भी पढ़ें - अयोध्या : मूकबधिर बच्चों को बांटा टीएलएम किट

संबंधित समाचार