बरेली: यूपी सरकार का Budget समावेशी और महिलाओं के लिए कल्याणकारी- सांसद धर्मेंद्र कश्यप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। यह बजट समावेशी, महिलाओं को समर्पित व युवाओं के लिए रोजगार देने वाला बजट माना जा रहा है। इस बजट को लेकर आज आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि योगी सरकार का बजट समावेशी बजट महिलाओं के लिए कल्याणकारी है। 

इस बार का बजट आत्मनिर्भर बजट है। इसमें कोई भी वर्ग अछूता नहीं रह गया है। बजट में मध्यम वर्गीय नौकरीपेशा स्लेव पांच लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपए करने का काम किया गया है। आत्मनिर्भरता का बजट विशेषकर ऐसे गरीबों के लिए भी है जिनके पास आवास नहीं हैं उन्हें आवास दिलाने के लिए बनाया गया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने वाला बजह है। गरीब किसान, महिलाओं व युवाओं के हित में कोई भी अछूता नही है। उत्तर प्रदेश में अन्य जगह से उद्यमी रोजगार लगाने आ रहे हैं। अब युवा रोजगार लेने का नहीं देने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में उद्योग की हालत खराब थी। प्रदेश में  भष्ट्राचार और गुंडाराज चरम पर था। उत्त्तर प्रदेश व भारत सरकार युवाओं को आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली : फेसबुक से की सिपाही से दोस्ती, रचाई दूसरी शादी और अब धोखा देकर पति गायब

संबंधित समाचार