बरेली : फेसबुक से की सिपाही से दोस्ती, रचाई दूसरी शादी और अब धोखा देकर पति गायब

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति पर शादी के बाद से प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया, उसका पति शादी के बाद से ही उस के साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि 23 फरवरी को उसका पति बिना बताए कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं आया। शुक्रवार को महिला ने एसएसपी से अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। 

क्या है मामला ?
महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा, उसका विवाह निवासी-गंगोह जिला सहारनपुर महेंद्र कुमार (परिवर्तित नाम) के साथ 7 फरवरी 2007 को सम्पन्न हुआ था। महेंद्र कुमार से महिला के दो पुत्र भी हैं। कुछ समय बाद महिला के अपने पति के साथ संबंध बिगड़ गए, जिससे वह अपने पति से अलग अपने मायके रहने लगी। 

महिला का वर्ष 2014 से अपने पति महेंद्र कुमार से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई संपर्क है और दोनों पुत्र भी महेंद्र कुमार के साथ ही रहते हैं। इसी बीच महिला की जान-पहचान फेसबुक द्वारा अमित सिंह (परिवर्तित नाम) जो ग्राम अन्तवाड़ा थाना खतौली जिला मुजफ्फर नगर का निवासी है पुलिस विभाग में कांस्टेबल है, वर्तमान में थाना शेरगढ़ व पुलिस लाइन बरेली में तैनात है, से हुई।

बातचीत के दौरान महिला ने अमित कुमार को अपनी बीती जिंदगी के बारे में सबकुछ बताया। सबकुछ जानने के बाद अमित कुमार ने उस महिला से कहा कि मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं, मैं तुम्हें धोखा नहीं दूंगा। इस तरह अमित ने महिला को अपने विश्वास में ले लिया।

इसके बाद वह महिला से कई बार मिलने सहारनपुर गया व शारीरिक संबंध बनाए तथा दो-तीन बार अमित बरेली में भी महिला से मिलने
होटल में आया। महिला एक बार गर्भवती भी हो गई थी। इसके बाद जब महिला ने अमित कुमार को शादी करने के लिए कहा तो अमित ने शादी करने से मना कर दिया। जब महिला ने अमित कुमार से शादी ना करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि तू नीची जाति से है इसलिए मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा। इस घटना की शिकायत महिला द्वारा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर में की गई।

जिस पर अमित के विरूद्ध एक मुकदमा दर्ज हुआ। तब अमित ने महिला से मुकदमा समाप्त कराने को कहा और कहा कि मैं इसके बाद तुझसे शादी कर लूंगा। तब महिला अमित कुमार के झांसे में आ गई और उस पर विश्वास करके अपनी मित्र के साथ 25 जनवरी 2023 को अमित कुमार के साथ विवाह किया। उसके बाद अमित कुमार के अधिवक्ता के समझाने पर महिला ने मुकदमा समाप्त करने का शपथ पत्र दिया। 

शादी के बाद महिला व उसके पति अमित साथ-साथ चौपुला चौराहा बिहारीपुर में एक मकान में किराये पर रहने लगे। शादी के दो दिन बाद से ही अमित कुमार महिला के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगा तथा ना ही महिला को कोई गुजारा खर्च देता है और महिला को तरह-तरह से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है व अपमानित करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करता है। 

जब महिला अपने पति अमित से घर खर्च मांगती है तब वह मारपीट करता है और कहता है कि मैं तुझे ऐसे ही भूखा रखूंगा और तुझसे जी भर जाए  तुझे छोड़ दूंगा तथा महिला को बीमारी में डॉक्टर को भी नहीं दिखाता है। दिनांक 23 फरवरी 2023 को अमित अपना सामान लेकर दिन में लगभग 2 बजे महिला को अकेला छोड़कर बिना बताए कहीं चला गया और अबतक नहीं लौटकर आया है और ना ही कोई जानकारी दी है। पीड़ित महिला ने इस बाबत अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : बरेली : रंजिशन फौजी के खेत मे पड़े छप्पर व खोखे में लगाई आग, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

संबंधित समाचार