लखनऊ: आईएएस अनिल ढींगरा ने ग्रहण किया प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार
लखनऊ, अमृत विचार। आईएएस अनिल ढींगरा ने जल निगम ( नगरीय ) के प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि इससे पहले अनिल ढींगरा कानपुर केस्को के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। किन्तु बीते 21 फरवरी को उन्हें जल निगम ( नगरीय ) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके है।
ये भी पढ़ें - Up Board Exam 2023: मंडलायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
