बरेली: 1 अप्रैल से होगी गेहूं खरीद, केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बरेली, अमृत विचार। गेहूं खरीद 1 अप्रैल से की जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जनपद में इस वर्ष करीब दो लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोवाई हुई है। गेहूं के लिए सरकार ने 2125 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।
डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार ने बताया कि मार्च में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो जाएगी। इसके बाद 1 अप्रैल से सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू करने के निर्देश हैं। 25 मार्च तक किसानों का पंजीयन और अन्य सभी तैयारियां पूरी करनी होंगी। क्रय केंद्र लैपटाप, इंटरनेट और अन्य आवश्यक उपकरणों से लैस होंगे। इसके अलावा किसानों का सारा डाटा केंद्रों पर मौजूद रहेगा।
आधार नंबर डालते ही किसान का सारा ब्योरा सामने आ जाएगा। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि ऑनलाइन निगरानी की जा सके। 1 मार्च तक क्रय केंद्रों का अनुमोदन, 10 मार्च तक सेंटर आवंटन, बारदाना समेत सभी सामग्रियों की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: राम बारात और शब-ए-बारात एक ही दिन, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
