उन्नाव : सड़क हादसों में अज्ञात वृद्ध समेत चार की मौत, नौ घायल
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के सदर कोतवाली समेत अलग - अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो युवकों व दो बुजुर्गों की मौत हो गयी। जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाकाई पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया है। औरास थानाक्षेत्र के हादसे के मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
केस एक :
सदर कोतवाली क्षेत्र के भग्गाखेड़ा-करोवन मार्ग पर इस्कान गोशाला के पास शनिवार शाम एक अनियंत्रित बाइक खंभे से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां भवानीखेड़ा गांव निवासी सुरेश (23) पुत्र जवाहर लाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, साथ रहे जीतू (22) का इलाज चल रहा है। सुरेश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। वह पांच भाई-बहनों रामबाबू, रमेश, श्यामबाबू व किरन में दूसरे नंबर का था। बेटे की मौत पर मां गुड्डी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूरी करता था और अविवाहित था। परिजनों के मुताबिक वह घर से राशन लेने की बात कह कर निकला था।
केस दो :
संडीला-चकलवंशी मार्ग पर सीमऊ गांव के पास तेज रफ्तार लोडर 58 वर्षीय अधेड़ को टक्कर मारने के बाद खंती में जाकर पलट गया। हादसा के बाद लोडर सवार लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक ने लाल रंग की शर्ट, काले रंग का स्वेटर और पैंट व हल्का पीला धारीदार गमछा डाल रखा था। एसओ राजकुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रयास जारी हैं। फिलहाल शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
केस तीन :
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर-चकलवंशी मांर्ग पर शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मोमिनपुर निवासी प्रहृलाद (70) हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने उसे पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां परिजनों के पहुंचने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केस चार :
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरौरा गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर आ रहे अज्ञात वाहन ने औरास की तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक शैलेश उर्फ छोटू (24) पुत्र भैया लाल निवासी धौरा के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ पीछे बैठा बहनोई मुंशीलाल (34) निवासी दिलावरनगर थाना रहीमाबाद जिला लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां गंभीर हालत देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतक तीन भाईयो में सबसे छोटा था। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
केस पांच :
बांगरमऊ संवाददाता के अनुसार, पहली दुर्घटना क्षेत्र के गांव जमुनिहा बंगर में घटी। यहां के निवासी दिलीप पुत्र शिवराम मकान बनवा रहा है। वह शनिवार सुबह साइकिल से बिल्हौर मार्ग स्थित गांव मदार नगर में आरसीसी पिलर के लिए फरमा लेने गया था। जहां सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
दूसरी घटना में नगर के उन्नाव मार्ग स्थित डिग्री कालेज के पास रहने वाली श्रृष्टि पुत्री अनिल श्रीवास्तव स्कूटी से बाजार जा रही थी। तभी नानामऊ तिराहे पर स्कूटी के हैंडिल में झोला फंस गया। जिससे स्कूटी पलट गई। इसमें श्रृष्टि घायल हो गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।
तीसरी दुर्घटना क्षेत्र के गांव नन्हू पुरवा में घटी। गांव के विनय पुत्र शिवकुमार बाइक से अतरधनी जा रहा था। लखनऊ मार्ग स्थित गांव सुरसेनी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे सीएचसी लाई। जहां डाक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चौथी घटना में बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर मदारनगर व पंचूपुरवा के बीच लोडर व कार की टक्कर हो गयी उसी में एक बाइक भी आ भिड़ी। हादसे में कार सवार थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम पट्टी हमीद निवासी कमलेश, रामबाबू व विमलेश पुत्रगण रमेश के अलावा उनके साथ रहा गांव का राजकुमार पुत्र गंगाराम के अलावा बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के चकपीर नगर निवासी जयचंद्र पुत्र बालकिशन घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केद्र पहुंचाया गया। चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : कब होगा विधि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, सात वर्षों से अधर में अटका है दीक्षांत समारोह
