कन्नौज : युवक की धारदार हथियार से हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

आठ आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट

कन्नौज, अमृत विचार। घर के बाहर सो रहे वकील के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली के लोहामढ़ गांव निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र वालिस्टर पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके पांच भाई है। चार की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा भाई  वीरेंद्र सिंह (35) उनके पास रहकर खेती का काम देखता था। खेत की रखवाली के लिए कभी अपने ट्यूबवेल पर तो कभी घर के बाहर लेट जाता था। शनिवार की रात वह घर के दरवाजे पर लेटा हुआ था। अन्य सभी भाई घर के अंदर लेटे थे। सुबह 6 बजे करीब वकील भूपेन्द्र सिंह उठे और बाहर आए तो चारपाई पर भाई को लहूलुहान हालत में पड़े देखा। घटना से उनके सहित परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आननफानन घायल वीरेंद्र को  मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। परिजन कानपुर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव घर ले आए। 

जानकारी होते ही तिर्वा, ठठिया पुलिस समेत सीओ ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई भूपेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने रजईमऊ राजा गांव निवासी शिशुपाल, पुनीत, राहुल, लोहामढ निवासी बाबू ,नथापुर्वा निवासी राजकुमारी, अंशिका, मीरपुर निवासी सत्यम,शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तीन बजे बड़े भाई से मांगा था पीने का पानी

रात के अंतिम प्रहर करीब तीन बजे वीरेंद्र ने भाई भूपेन्द्र से पीने के लिए पानी मांगा। पानी देने के बाद भूपेन्द्र जाकर भीतर सो गए। इसके बाद सुबह उठे तो सामने दर्दनाक मंजर था। उन्हें क्या पता था कि जिस भाई को कुछ देर पहले पानी पिलाया वह दुनियां को अलविदा कहने वाला है। उधर लोगों की मानें तो घटना के पीछे वकील से ही रंजिश रही है। यद्यपि परिजनों ने रिपोर्ट में घटना के कारण का उल्लेख नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बोले सीएम योगी- तकनीकी शिक्षा में यूपी को बनाएंगे नंबर वन

संबंधित समाचार