बरेली: रोडवेज वर्कशाप में बसों की मरम्मत के कार्यों में मिलीं गड़बड़ियां, नोडल अधिकारी ने दिए ये निर्देश
बस अड्डों पर मिली गंदगी, नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी
बरेली, अमृत विचार। मुख्यालय से आए रोडवेज के नोडल अधिकारी ने रविवार को सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। बस अड्डों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उसके बाद वह वर्कशाप का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर मेंटीनेंस के काम में गड़बड़ियां मिलने पर उन्होंने काम में सुधार करने के लिए निर्देश दिए।
रोडवेज के जिले के नोडल अधिकारी श्याम बाबू मुख्यालय के निर्देश पर निरीक्षण कर रहे है। वह शनिवार को मुरादाबाद से निरीक्षण करने के बाद देर रात बरेली पहुंचे थे। शहर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह वह सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। बस अड्डे और बसों में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिसके बाद उन्होंने बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों से सुविधाओं के बारे में पूछा।
सेटेलाइट बस अड्डे पर निरीक्षण करने के बाद वह वर्कशाप में पहुंचे। वहां बसों के मेंटीनेंस में तमाम गड़बड़ियां मिलीं। इसको लेकर नाराज हुए उन्होंने आरएम से कहा, एक-एक बस की मेंटीनेंस रिपोर्ट चेक कराए। होली से पहले सभी बसों की मरम्मत कराई जाए। वही रीजन की सभी बसों को होली के मौके पर यात्रियों के लिए रूट पर लगाने को कहा। उन्होंने आरएम दीपक चौधरी ने कहा कि बिना टिकट यात्रा के मामले पकड़े जाने के बाद कार्रवाई की जाए। लापरवाही करने वाले कर्मचारी और चालक परिचालकों पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर आरएम दीपक चौधरी, एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव, एआरएम रुहेलखंड डिपो योगेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।
रुहेलखंड डिपो के एआरएम आज संभालेंगे चार्ज
रुहेलखंड डिपो की बस में बिना टिकट यात्री पकड़े जाने के मामले में एआरएम राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह पर अलीगढ़ बुद्धविहार क्षेत्र के एआरएम योगेंद्र पाल सिंह को रुहेलखंड डिपो का एआरएम बनाया गया है। जिसके बाद वह रविवार को शहर पहुंच गए। योगेन्द्र पाल सिंह सोमवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन नए पीजी कोर्स का आरंभ, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रखे विचार
