बहराइच: गांव की महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए चलाया अभियान, छात्राओं ने रखे विचार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। महिला महाविद्यालय  इकाई एक के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। शिविर के  प्रथम सत्र में  कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमृता मिश्रा ने टोलियां को कार्य वितरित किया गया। 

इस क्रम में रानी लक्ष्मीबाई टोली की छात्राओं ने डॉक्टर ज्योति त्रिपाठी, डॉक्टर कमर जहां तथा डेविड  कुमार पांडे के प्रतिनिधित्व में ग्राम सिसई हैदर जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने  श्रमदान करते हुए गांव के रास्तों को साफ किया तथा पानी से भरे गड्ढों  में कीटनाशक का छिड़काव किया।उन्होंने ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए  स्वच्छता के महत्व को समझाया। 

RT

प्रोफेसर रूही के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना "उदा देवी टोली" की छात्राओं ने गांव की महिलाओं को साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें उनके बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया। अहिल्याबाई टोली की छात्राओं ने ग्रामवासियों  को मतदान के लिए जागरूक किया तथा मतदान के महत्व को समझाया।

डॉ. रीमा शुक्ला के निर्देशन में रजिया सुल्तान टोली की छात्राओं द्वारा भोजन तैयार किया गया व कुमारी सोनाली के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर  डेविड कुमार पांडे के "पर्यावरण संरक्षण में हमारी सहभागिता" विषय पर व्याख्यान हुआ। 

उन्होंने पर्यावरण पर्यावरण का अर्थ बताया। कहा कि जो हमारे चारों तरफ है, उसे स्वच्छ रखना अति आवश्यक है और वह हमारी ही जिम्मेदारी है। उन्होंने ई-कचरा, ग्लोबल वार्मिंग तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में भी बताया। कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें व उनके लिए एक जीने योग्य धरती छोड़कर जाएं जैसे कि हमारे पूर्वजों द्वारा हमें प्राप्त हुई है। 

व्याख्यान के पश्चात छात्राओं ने समवेत स्वर में संकल्प लिया कि वह इस विषय में स्वयं जागरूक रहेंगी व समाज में इसका प्रचार प्रसार करेंगी। अंत में  राष्ट्रगान के साथ तृतीय दिवस का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ  ज्योति त्रिपाठी, डॉ रीमा शुक्ला, डॉ कमर जहां,  डेविड कुमार पांडे ,कुमारी सोनाली आदि के साथ इरफान अली , राजकुमार , शिवा मिश्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गौशाला में गाय के गोबर से बनाई जाएगी मूर्ति और दीये, कोटद्वार से लाई गई है ड्रिल मशीन

 

संबंधित समाचार