बरेली: अब गुड्डा-गुड्डी बोर्ड बताएगा कितनी बेटियों ने लिया जन्म

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन में बांटे गए गुड्डा- गुड्डी बोर्ड

बरेली, अमृत विचार। गुड्डा-गुड्डी बोर्ड अब बेटियों के जन्म की जानकारी देगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विकास भवन में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड बांटे गए। बच्चों के जन्म का डेटा अब गुड्डा -गुड्डी बोर्ड पर दर्ज किया जाएगा।

जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने मंगलवार को विकास भवन में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुड्डा-गुड्डी बोर्ड दिए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि बोर्ड देने का उद्देश्य है कि किस क्षेत्र में कितने बच्चों ने जन्म लिया, उसमें कितनी बेटियां शामिल हैं। 

इसका लिंगानुपात और डेटा संग्रह करना, यह गुड्डा -गुड्डी बोर्ड प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में लगाए जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी इसमें डाटा अपडेट करेंगे। गुड्डा -गुड्डी बोर्ड में प्रत्येक माह का डाटा अपडेट किया जाना है। जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी को गुड्डा -गुड्डी बोर्ड को प्रत्येक माह निरंतर रूप से अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलएलबी विषम सेमेस्टर परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

 

संबंधित समाचार