फिर महंगाई की मार ! विमान ईंधन चार फीसदी सस्ता, रसोई गैस की कीमत 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई। एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है। यह जुलाई 2022 के बाद पहली वृद्धि है। इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई।

ये भी पढे़ं- पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी का 18 हजार 551 करोड़ रूपये का बजट पारित 

 

 

संबंधित समाचार