प्रयागराज: जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, मकान के सामान में मिली विदेशी राइफल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के चकिया इलाके में स्थित जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर चला है। दो मंजिले मकान के गेट को बुलडोजर के जरिये तोड़ा गए है,जिसके बाद मकान से सामान निकलने को मजदूर लगाए गए हैं। मकान को खाली कराने के बाद इसे बुलडोजर के जरिये जमींदोज किया जाएगा। ये कार्रवाई प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने की है। मौके पर अथॉरिटी के आला अधिकार भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ मौजूद हैं। जफर अहमद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है ,जिसके खिलाफ धूमनगंज थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस और पीएसी का भरी बंदोबस्त किया है। चकिया इलाके में जफर के मकान की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये आंकी गयी है। आरोप है कि इस मकान में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों ने शरण भी ली थी। मकान से सामान निकलने के दौरान अतीक अहमद और उसकी पत्नी से जुड़ी चुनावी सामग्री के आलावा एक विदेशी राइफल भी मिली है, जिसकी जांच की जायेगी।      

पीडीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस प्रॉपर्टी को अपराध के जरिये कमाई कर बनाया गए है और साथ ही इस भवन के निर्माण में तय नियमों की अनदेखी की गयी है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार को उमेश पाल की हत्या गोलियां और बम बरसाकर कर दी गयी थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस आरोपियों पर लगातार दबिश दे रही है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में बने फ्लैट को सील किया था। साथ ही वहां लक्सरी गाड़ी को भी सीज किया था। जिला प्रशासन पारधियों के छिपने और कमाई के स्त्रोत पर लगाम कस रहा है। पीडीए के अधिकारी थोड़ी देर में चकिया इलाके में स्थित खालिद जफर अहमद  के मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू करेंगे।     

ये भी पढ़ें- Breaking News: अपराधियों का रसूख 'मिट्टी में मिलाने' पहुंचा PDA, धूमनगंज थाने में PAC और पुलिस का भारी बंदोबस्त

संबंधित समाचार