बाजपुरः अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, दो डंपर व ट्रैक्टर सीज 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की। इस दौरान ट्रैक्टर व लगा पंप और दो डंपर अवैध खनन में लिप्त पाए गए जिन्हें सीज कर दिया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा गया।

पिछले कई दिनों से कोसी नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें सामने आ रहीं थी जिसको लेकर बुधवार को एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी व तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने कोसी नदी के प्रतिबंधित खनन क्षेत्र में अचानक छापेमारी कर दी गई जिससे उपखनिज चुगान के कार्य में लगे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया तथा उनमें भगदड़ मच गई। 

तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि टीम द्वारा आज अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है जिसमें खनन प्रभावित क्षेत्र से एक ट्रैक्टर व उसमें लगा पंप और दो डंपरों को अवैध खनन में लिप्त पाया गया जिन्हें सीज करते हुए कब्जे में ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम में एसडीएम आरसी तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, राजस्व निरीक्षक धन सिंह, पटवारी दीपक चौहान, राजेश कुमार, महिपाल, असलम आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- रामनगर वन विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई वाहन पकड़े

संबंधित समाचार