अयोध्या: अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, कार्रवाई पर हाथ बांधे है प्रशासन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ग्रामीण भी जता चुके हैं विरोध, कर चुके हैं शिकायत

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के नहर, माइनर और रेत से भरी नदी तीनों में अवैध खनन का कारोबार कुछ महीनों से फल फूल रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कोई ठोक कदम नहीं उठा रहे हैं। हालांकि अधिकारी कार्रवाई की बात तो जरूर कह रहे हैं।
    
पूराकलंदर थाना इलाके की माइनर मोइया कपूर गांव के पास दिसम्बर में ठेकेदार ने इस तरह खुदाई कराई कि माइनर नहर के रूप में नजर आने लगी। नहर मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणों ने शिकायत की और तीन मिट्टी भरे ट्रकों को रोक कर विरोध जताया तो क्षेत्रीय उपनिरीक्षक ने पहुंच कर मामले का निपटारा कराया। विभाग ने जांच और कार्रवाई की बात कही। शिकायत पर फिर सिंचाई विभाग ने जांच की बात कही लेकिन सब जमा जुबानी रह गया। पिछले कुछ दिनों से  रसूलपुर सकरावल के काली पुरवा के पास माइनर की सफाई के नाम पर अंधाधुंध खोदाई चल रही है। उपजिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतें मिली हैं। हर प्रकरण की जांच पड़ताल कराई जाएगी, कुछ भी गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई अवश्य होगी।

ये भी पढ़ें-बहराइच: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ टीम की गई भंग 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण