कन्नौज: हाइवे के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर ट्राली व कंटेनर में भिड़ंत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

आमने सामने की टक्कर में वाहनों के उडे़ परखच्चे

अमृत विचार, जसोदा, कन्नौज। हरदोई से आलू लादकर आ रही ट्रेक्टर ट्राली व कंटेनर की हाइवे के ओवरब्रिज पर आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और डिवाइडर से टकरा गए। घटना में ट्रैक्टर चालक सहित कंटेनर का ड्राइवर भी घायल हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
 
हरदोई के ग्राम तेरागांव निवासी राजकुमार का पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर शुक्रवार सुबह गुरसहायगंज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह जसोदा स्थित रेलवे स्टेशन के सामने हाइवे ओवरब्रिज पर पहुंचा तभी लगभग 7.15 बजे सामने से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर के चालक को झपकी लग जाने से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर से जा टकराए। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और आलू हाइवे पर फैल गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक सहित ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहत पहुंचाने के लिए मौके पर कोतवाली पुलिस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों व राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान हाइवे पर राहगीरों सहित स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में पहुंची जसोदा चौकी पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार