बरेली: होली पर आसान होगा सफर, शासन से मिलीं 6 नई राजधानी एक्सप्रेस बसें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, बदायूं को एक तो बरेली और रुहेलखंड को मिली दो-दो बसें

बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर रोडवेज बसों में अब सफर आसान होगा। शासन की तरफ से 6 नई राजधानी एक्सप्रेस बसें बरेली रीजन को दी गई है। इससे अब यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिससे त्योहारों पर आने जाने वाले यात्रियों काे राहत मिलेगी। रोडवेज में बसों की कमी को अब धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शनिवार को लखनऊ से अलग-अलग जिलों में 150 बसों को रवाना किया गया है। जिसमें बरेली रीजन के रोडवेज को 6 नई बसें मुहैया कराई गई हैं। परिवहन निगम (रोडवेज) की राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। शनिवार को बरेली डिपो को दो, रुहेलखंड डिपो को दो और पीलीभीत बदायूं को एक-एक बस दी गई है। इससे होली के मौके पर यात्रियों को अब बसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि होली के मौके पर 3 मार्च से लेकर 12 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं शनिवार की देर रात 6 नई बसें बरेली रीजन को मिली हैं। अब होली के मौके पर यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। वहीं उन्होंने चारों डिपो के एआरएम को समय-समय पर बस अड्डों का निरीक्षण करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कारोबारी शिक्षक के खिलाफ हो सकती है सख्त कार्रवाई 

संबंधित समाचार