Holi 2023 : कानपुर सेंट्रल व झकरकटी बस अड्डे पर मुसाफिरों की भीड़, इन जगहों के लिए दिख रही सबसे ज्यादा मारामारी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी अस अड्डे पर मुसाफिरों की मारामारी दिखने लगी।

होली का त्यौहार नजदीक आते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन व झकरकटी अस अड्डे पर मुसाफिरों की एक बार फिर से मारामारी दिखने लगी। दिल्ली और लंबी दूरी की ट्रेनों में किसी भी क्लास में नो रूम।

कानपुर, अमृत विचार। होली का त्योहार नजदीक आ गया है। ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सेंट्रल से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में रिजर्वेशन ही नहीं है। साधारण टिकट लेकर चलने वालों को साधारण कोच में घुसने की जगह नहीं मिलती। वहीं बस अड्डों का भी बुरा हाल है। बस लगते ही सीट पाने के लिए यात्रियों की दौड़ शुरू हो जाती है। त्योहार पर घर जाने के लिए हर कोई बेताब है, लेकिन जगह की मारामारी ऐसी है कि घुसना तक मुश्किल है। 
 

दिल्ली और बिहार के लिए सबसे ज्यादा मारामारी

दिल्ली और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक मारामारी चल रही है। ओवरक्राउडेड आ रही ट्रेनों में साधारण कोच में घुसने की जगह नहीं मिल रही। यात्री गेट ही नहीं शौचालयों में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। स्लीपर कोच में भी कमोबेश यही हाल है। दिन में एक-एक बर्थ पर पांच-पांच यात्री बैठ कर सफर कर रहे हैं। 
 

प्रीमियम ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग

राजधानी,दुरंतो,वंदेभारत,तेजस,शताब्दी,श्रमशक्ति आदि प्रीमियम ट्रेनों में तो होली के बाद भी जगह नहीं है। रेल अधिकारियों का कहना है कि फरवरी के अंत से ही सभी जगह फुल हो गईं थीं। जिसके बाद यात्रियों ने दूसरी ट्रेनों की ओर रुख करना शुरू किया तो वहां भी सीटें फुल हो गईं हैं। 
 

इन ट्रेनों में जगह नहीं 

सियालदाह सुपरफास्ट स्पेशल(03066)
कोटा सुपरफास्ट स्पेशल (03126)
आनंद विहार सुपरफास्ट (03126)
बिहार संपर्कक्रांति (12826)
पटना गरीब रथ (12594)
गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल(15004)
शिवगंगा एक्सप्रेस(12599)
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (15708)
पटना संपर्कक्रांति (12820)
 

स्पेशल ट्रेने भी हुईं फुल

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया हुआ है। रोजाना एक दो स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है,लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इनमें भी वेबसाइट खुलते ही सीट फुल हो जातीं हैं। 
 

बसों में सीट के लिए मारामारी

झकरकटी अंतरराज्जीय बस अड्डे पर भी यात्रियों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। हालात यह हैं कि बस के आते ही यात्री बसों की ओर दौड़ पड़ते हैं। बाहर निकलने से पहले ही बसों में जगह ही नहीं बचती। हालात यह हैं कि सीट पाने की होड़ में यात्री खिड़की से अंदर घुसते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली,बांदा,प्रयागराज,रायबरेली,लखीमपुर,बरेली,बनारस आदि शहरों के लिए है। 
 

रोडवेज ने बढ़ाईं बसें

रोडवेज आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली रूट पर 32,बांदा में चार,नौगांव में पांच,लखीमपुर में सात,वाराणसी में चार बसों को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही जिस रूट पर काउंटर से टिकट ज्यादा बिकते हैं। वहां पर अतिरिक्त बसों को लगा दिया जाता है। जिससे यात्री अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकें। यही व्यवस्था चुन्नीगंज और विकास नगर बस अड्डो पर की गई है।

 

संबंधित समाचार