रायबरेली: गौरीशंकर मन्दिर दिल्ली से पैदल यात्रा कर शिव भक्तों का दल पहुंचा लालगंज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। कलियुग में भी भक्तों की कमी नहीं है। शिव भक्तो का एक दल  लालगंज कस्बे से पैदल जाते हुए देखने को मिला। जानकारी करने पर भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन यानी अट्ठारह फरवरी को  यात्रा संयोजक जगत प्रकाश के नेतृत्व में गौरीशंकर मन्दिर चांदनी चौक दिल्ली से पचहत्तर भक्तों का दल पच्चीस दिवसीय पैदल यात्रा पर निकला है जो बारह मार्च को भगवान बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी बनारस में समाप्त होगी।तेरह मार्च को पदयात्रा के लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके ट्रेन से वापस दिल्ली लौटेंगे।
                
वास्तव में पैदल चल रहे यात्रियों के दल का नजारा बहुत सुन्दर लग रहा था तथा ऐसे भक्त वर्तमान परिस्थितियों में बहुत कम देखने को मिलते है।जिस रास्ते से जत्था निकल रहा था। हर हर महादेव जय जय महादेव के घोष से माहौल भक्तिमय हो जाता था। जगह-जगह लोग बढ़ चढ़कर स्वागत कर रहे थे तथा रथ में विराजमान भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके धन्य हो रहे थे। दर्शन करने वाले लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था। यात्रा संयोजक जगत प्रकाश ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म को जगाना है। सनातन धर्म को मजबूत करना है।पैदल यात्रियों के जत्थे में रामकृपाल सिंह, तेजपाल, खेमचंद्र पुरोहित,कान्ता,चन्द्रकान्ता,बेचना देवी, हैप्पी,दीपक, विनोद अग्रवाल, नवल किशोर, श्रीराम, रामनरेशआदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें -Holi 2023 Tips For Eye Care: होली पर अपनी त्वचा और आंखों का रखें ख्याल, केजीएमयू के डॉक्टर ने दिये टिप्स 

संबंधित समाचार