हरदोई: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली खाईं में गिरी, ड्राइवर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ओवरटेक करने में शनिवार की रात हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ओवरटेक करने में खाईं में जा गिरी। जिससे ड्राइवर उसके नीचे दब गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। वहां पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से बमुश्किल शव को बरामद किया। हादसे की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के महुआचाचर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार मिश्रा पुत्र रामचन्द्र मिश्रा शनिवार की रात को ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लाद कर डीएससीएल शुगर मिल हरियावां जा रहा था। उसी बीच रास्ते में हरियावां थाने के जतुली गांव के पास राजेश ने जैसे ही सामने चल रहे दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक किया,इसी बीच ट्रैक्टर बेकाबू हो कर खाईं में जा गिरा। राजेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया।जब तक वहां आस-पास मौजूद लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचते, इससे पहले राजेश की मौत हो चुकी थी। वहां पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से किसी तरह शव को ट्रैक्टर के नीचे से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। 

राजेश ने जिस ट्रैक्टर को ओवरटेक किया,वह साण्डी थाने के सैतियापुर का बताया गया है। हादसे की खबर सुनते ही राजेश के घर में कोहराम मच गया। उसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां सुमन और कोमल है,सुमन की शादी हो चुकी है। पुलिस हादसे की जांच करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: सो रही बालिका से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

संबंधित समाचार