कौशल विकास के जरिये युवा बनेगा आत्मनिर्भर : मुख्यमंत्री
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश भारत का सबसे युवा प्रदेश है। देश के सबसे ज्यादा युवा यूपी में रहते हैं। युवा देश की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए बीते चार सालों में करीब एक करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। आने वाले समय में लाखों युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार ने काम शुरू कर दिया है। जिसके तहत अप्रेंटिसशिप स्कीम की शुरूआत हुई है और इसी स्कीम के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। वह रविवार को कॉल्विन तालुकेदार्स कालेज में आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अप्रेंटिसशिप स्कीम का जिक्र करते हुये कहा कि इस योजना के तहत हर साल लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कौशल महोत्सव को इसकी शुरूआत बताया है। मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के बारे में बताते हुये कहा कि इस योजना का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था। यह उस समय की बात है जब खेती घाटे का सौदा हुआ करती थी,लेकिन वहीं खेती कोरोना के समय में जब विपरीत वक्त चल रहा था, तब दुनिया को भुखमरी से बचाने का काम किया।
मौजूदा समय में खेती रोजगार के अवसर दे रहा है और यह तभी संभव हुआ है जब गांवों को सड़कों से जोड़ा गया । जिससे वहां पहुंचना आसान हुआ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कौशल विकास के जरिये युवा आत्मनिर्भर बनेगा। रोजगार मेले से युवाओं को नई उड़ान मिलेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खेती को बढ़ावा देने की बात भी कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भारत को बहुत बड़ी ताकत बना सकता है। साथ ही यदि कानून व्यवस्था बेहतर होगी तो निवेश आयेगा। जिसका उदाहरण यूपी में देखने को मिला है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के चलते यूपी में निवेश आया है।
दरअसल, प्रदेश में कौशल विकास,रोजगार,अप्रेंटिसशिप,करियर काउंसलिंग के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लखनऊ में दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का प्रदेशस्तरीय आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में प्रदेश के युवक- युवतियों को कंपनियों से जुड़ने,जॉब,अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा अवसर मिला है।
यह भी पढ़ें : Holi 2023 Tips For Eye Care: होली पर अपनी त्वचा और आंखों का रखें ख्याल, केजीएमयू के डॉक्टर ने दिये टिप्स
