अयोध्या: बाजारों में उमंग, मंगलवार को चौक में बरसेगा रंग, सर्राफा व्यवसायी खेलेंगे होली
अयोध्या, अमृत विचार। होली की खरीदारी करने के लिए रविवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को पड़ने वाले होली के पर्व को लेकर बाजारों में काफी उमंग देखी गई। भीड़ बढ़ने के कारण शहर के कई इलाकों में देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। कपड़ा, मिठाई, पापड़-चिप्स, पिचकारी, अबीर व गुलाल की खरीदारी जमकर हुई। शहर के ह्दय स्थल चौक घंटाघर में मंगलवार को सर्राफा व्यवसायी होली खेलेंगे। व्यापारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वहीं होली पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की छुट्टियां रद कर दी है। महिलाएं जहां रसोई का सामान खरीदने में व्यस्त दिखीं तो बच्चे मनपसंद पिचकारी, कृत्रिम रंग बिरंगे चेहरे खरीदने की होड़ में रहे। चौक, रिकाबगंज, देवकाली, नियावां और नाका आदि क्षेत्रों में शाम तक खरीदारी का दौर चलता रहा।
ग्राहकों ने खोवा व मेवा की जमकर खरीदारी की। होली के प्रमुख पकवान गुझिया तथा नमकीन की दुकानों पर भी सुबह से लेकर शाम तक बिक्री होती रही। दुकानदारों का कहना है कि सोमवार को भी बाजारों में इसी तरह की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। सर्राफा व्यवसायियों की 7 मार्च की होली को लेकर नगर निगम ने चौक व अन्नपूर्णा मन्दिर पर एक-एक पानी टैंकर की व्यवस्था की है।
होलिका दहन स्थल पर रहेंगी निगाहें
7 मार्च को देर रात जनपद में 2195 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र का संयुक्त भ्रमण करके होलिका दहन के सभी स्थल स्वयं या अधीनस्थ द्वारा 24 घंटे के अंदर चेक करा लें। कोई भी स्थल छूटने न पाये और सभी स्थलों पर ड्यूटी लगा दी जाय। पूर्व से यह सुनिश्चित कर लें कि होलिका दहन/होली पर्व पर किसी प्रकार के विवाद की कोई सम्भावना न हो।
20 स्थानों पर टैंकर, रविवार को 15 घंटे होगी पानी की सप्लाई
होली पर शहर में पानी की सप्लाई बाधित न हो इसलिए नगर निगम की ओर से भी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जलकल विभाग के एसडीओ डीके तिवारी ने बताया कि होली को देखते हुए शहर में लगभग 20 स्थानों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। साथ ही पानी की सप्लाई निर्बाध रखने के लिए भी व्यवस्था की गई है। पानी की सप्लाई सुबह 5 बजे से दिन में 3 बजे तक व शाम को 4 बजे से रात के 9:30 बजे तक जारी रहेगी। वहीं विद्युत कटौती को देखते हुए पानी की अतिरिक्त सप्लाई बढ़ा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय की पत्नी का निधन, अखिलेश यादव ने परिवार को बंधाया ढांढस
