पाकिस्तन में बम फटने से दो लोगों की मौत, आतंकवादियों की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

आधिकारिक सुत्रों के अनुसार बानू जिले में विस्फोटकों से लदी मोटरसाइकिल में उस समय विस्फोट हो गया, जब सरकार समर्थक शांति मिलिशिया का वाहन उसके नजदीक से गुजरा।

 सूत्रों ने कहा कि अज्ञात आतंकवादियों ने रिमोट-कंट्रोल से यह बम धमाका किया। आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। किसी आतंकवादी समूह ने इस घटना की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। 

ये भी पढ़ें:- Bangladesh: ढाका के साइंस लैब में आग लगने से तीन की मौत, 14 लोग झुलसे

संबंधित समाचार