Holi festival 2023: प्रयागराज के बाजारों में छाया बाबा का बुलडोजर और भगवा रंग
प्रयागराज। पूरे देश में 8 मार्च को होली का पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में प्रयागराज के बाजार सज चुके हैं। इस बार प्रयागराज के बाजारों में बाबा के बुलडोजर का क्रेज छाया हुआ है। बुलडोजर पिचकारी रंग बुलडोजर टी-शर्ट के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं की भी टी शर्ट की खूब बिक रही है। खरीदारी करने आ रहे हैं लोग खासकर बच्चे कार्टून की पिचकारी के साथ-साथ बुलडोजर वाली पिचकारी खरीद रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से प्रयागराज के साथ-साथ यूपी के कई जिलों में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई चल रही है। कई मकानों को चिन्हित करके ध्वस्त किया जा रहा है जिसको देखते हुए बाजारों में बुलडोजर की धूम है। बुलडोजर भगवा रंग के साथ साथ योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की भी फ़ोटो लगी हुई है।
इस बार भी बच्चों का भी ख्याल रखा गया है और हर बार की तरह इस बार भी डोरेमोन, पोकीमॉन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन जैसी पिचकारी भी रौनक बढ़ाई हुए हैं। ग्राहकों का भी कहना है कि कोरोना के मामले कम होने की वजह से अब वह भी त्यौहार अच्छे से मना सकेंगे।
प्रयागराज के खरीददारों का कहना है कि अबकी बार होली में बुलडोजर का रंग चढ़ा हुआ है जिसकी वजह से उन्होंने बुलडोजर भगवा रंग खरीदा है साथ ही साथ बुलडोजर पिचकारी भी खरीद रहे हैं। उनके बच्चे भी बुलडोजर पिचकारी ही खरीद रहे हैं। पिछली बार के मुताबिक इस बार मंहगाई का असर भी देखा गया है। लेकिन त्यौहार है इसलिए वह खरीदारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: शहर में आरएएफ, पीएससी और पुलिस की बूट से सहमे लोग, होली और शब ए बारात पर किया पैदल मार्च
