खबर का असर: गाजियाबाद और जौनपुर ने बांटी मोटराइज्ड साइकिलें

खबर का असर: गाजियाबाद और जौनपुर ने बांटी मोटराइज्ड साइकिलें

लखनऊ, अमृत विचार। दैनिक अमृत विचार में मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों के वितरण में बरती गई लापरवाही की खबर प्रकाशित हुई तो विभाग सख्त हुआ और खबर का संज्ञान लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी। गाजियाबाद व जौनपुर में खरीदी गईं साइकिलें दिव्यांगों को बांटी गईं। 

वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र में 100-100 मोटराइज्ड साइकिलें दिव्यांगों को बांटनी थी। इसके लिए सरकार ने पहली बार लक्ष्य और बजट दिया था। जिसमें 10 जिले ऐसे थे जिन्होंने पूरे वर्ष खरीद तक नहीं की और जिन जिलों में मोटराइज्ड साइकिलें खरीदी गईं वहां वितरित नहीं हुई। 

वित्तीय वर्ष समाप्ति को लेकर दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल ने समीक्षा तो दिव्यांगज सशक्तीकरण अधिकारी व संबंधित उप निदेशकों की लापरवाही उजागर हुई।

यह खबर दैनिक अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की तो विभाग हरकत में आया। गाजियाबाद व जौनपुर जिले में रखी साइकिलें बांटी गई और अन्य जिलों में खरीद और वितरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी तरह गंभीरता दिखाई तो 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-Video: Gorakhpur होलिका दहन समारोह में CM Yogi ने खेली फूलों की होली, बोले- किसी के ऊपर न डालें जबरन रंग