बरेली: त्योहारों को लेकर दरगाह से अपील, कहा- शांति के साथ मनाएं होली और शब-ए-बारात
शब-ए-बारात पर नौजवान गाड़ियों पर हुड़दंग से करें परहेज:अहसन मियां
बरेली, अमृत विचार। शब-ए-बारात व होली का त्योहार 7 व 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली और शब-ए-बारात एक साथ पड़ने पर दरगाह आला हजरत से शांति से त्योहार मनाने की अपील की गई है। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन रास्तों पर होली खेली जा रही हो, मुसलमान उन रास्तों पर जाने से बचें।
होली खेलने वाले भी इस बात का खास ख्याल रखें कि जिन लोगों को रंगों से परहेज है, उन्हें रंग न लगाएं। शब-ए-बारात की फजीलत बयान करते हुए अहसन मियां ने कहा कि यह रात गुनाहों से निजात की रात है, लिहाजा मुसलमान अपने रब को राजी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। इस रात बाइकों से स्टंट व हुड़दंग हरगिज न करें।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने से बचना चाहिए। दूसरी तरफ आला हजरत ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना अलहाज मोहतशिम रजा खां कादरी के निवास पर बैठक हुई, जिसमें मोहतशिम मियां ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। हाजी शमशाद नूरी, सैयद मोहम्मद शेएब, सैयद असद अली, कलीम कुरैशी, हाफिज मुज्जफर हुसैन, जकवान रजा खां, ओवैस खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: फाइनेंस कंपनी के संचालकों की दबंगई, ट्रक छीनकर बेचा
