अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा रौनाही थाना क्षेत्र के बिजली भवानी के सामने ओवर ब्रिज पर हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में कुछ खराबी आ गयी थी ,जिसे देखने के लिए ये तीनों लोग नीचे उतरे थे। इसी दौरान पीछे से आये अनियंत्रित डम्पर ने ठोकर मार दी। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर, खलासी और मालिक की मौके पर ही मौत हो गयी। ये भीषण हादसा बीती रात लगभग 12 बजे का बताया जा रहा है। रौनाही पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें - रायबरेली: रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत , सड़क किनारे पंचर टायर बदलते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार