UP me Baba: अनामिका अंबर ने 'यूपी में का बा' का इस गाने से दिया जवाब, इंटरनेट पर हुआ हिट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा गाने के जवाब में मेरठ की बहू और कवित्री डॉ. अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा गाने का तीसरा भाग रिलीज कर  दिया है। होली के मौके पर अनामिका अंबर ने इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। 

 

गाने के बोल हैं, वो थे वो जो शोर मचाते सिर्फ विरोधी सास बने, हमने दिल में दर्पण रखा जनता की आवाज बने, तनक तो रुको न्याय के संगे इते हुई ये पूरो दाबा...कायके यूपी में बाबा है...यूपी में बाबा।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ही अनामिका जैन अंबर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा का जवाब देते हुए यूपी में बाबा है गीत से खूब नाम कमाया। नेहा सिंह राठौर ने हाल में यूपी में का बा का नया पार्ट रिलीज किया, जिसपर काफी विवाद भी हुआ। अब उसके जवाब में अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा का पार्ट-3 गाकर उनको जवाब दिया है। 

यह भी पढ़ें:-आगरा में भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

संबंधित समाचार