IND vs AUS 4th Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर बनाए 255 रन...उस्मान ख्वाजा का शतक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नाबाद 104 रन बनाए जबकि कैमरन ग्रीन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रमश: नाबाद 49 और 38 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38 रन, मार्नस लाबुशेन तीन और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा झटका दिया।  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 151 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। स्मिथ 38 रन बनाकर बोल्ड हुए। उस्मान ख्वाजा (67) पारी को संभाले हुए हैं।

चाय तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 149 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 149 रन बनाए। चाय के समय उस्मान ख्वाजा 65 जबकि स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाने के बाद दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। 

लंच तक ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 75 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए। लंच के समय उस्मान ख्वाजा 27 जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (32) और मार्नस लाबुशेन (03) के विकेट गंवाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 72 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 73/2 (23)। वहीं  भारतीय टीम को पहली सफलता स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। उन्होंने 61 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। अश्विन ने ट्रेविस हेड को 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

'पिच अच्छी लग रही है'
स्मिथ ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। टीम में कोई बदलाव नहीं है। पिच अच्छी लग रही है। टीम ने पिछले हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे (भारत में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा या नहीं।)  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। सिराज को आराम दिया गया है और शमी वापस आ गए हैं। कुछ समय के लिए छुट्टी लेना हमेशा अच्छा होता है। हमें एक टीम के रूप में फिर से संगठित होने की जरूरत है, आप कई चीजों पर विचार कर सकते हैं। पहले तीन टेस्ट में हमने जो पिच देखी, यह वैसी पिच नहीं है। मुझे उम्मीद है कि पांचों दिनों ऐसी ही रहेगी।

 भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलियाई एकादश : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नेमन, नेथन लायन। 

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं - ग्रेस हैरिस

 

 

संबंधित समाचार