उन्नाव में होली पर हुए हादसों से सड़कें हुई लाल, 12 की मौत
अमृत विचार, उन्नाव। होली के पर्व पर जिले के अलग अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों से 12 घरों की खुशियों मातम में तब्दील हो गयी। अचलगंज, बेहटा मुजावर,, गंगाघाट, माखी, पुरवा, बीघापुर, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी। संबंधित थाना क्षत्रों के पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसों की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
केस एक:
रायबरेली हाईवे पर अचलगंज थानांतर्गत भैंसई गांव के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार बिहार थानाक्षेत्र के कसौला गांव निवासी मनीष (24) पुत्र भागीरथ पड़ोसी गांव भैरमपुर निवासी साथी अंकेश (23) गंभीर घायल हो गए। मौजूद लोगों ने कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह भी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची अचलगंज पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां बाइक सवार युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस में चालक को हिरासत में लेने के साथ कार थाने में खड़ी कराई है। सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक पेंटिंग करने का काम करते थे। मृतक मनीष तीन भाइयों में छोटा था। बेटे की मौत से मां निर्मला व परिजन बेहाल हैं। वही अंकेश पांच भाइयों में छोटा था। कुछ साल पहले पति व अब बेटे की मौत से मां गंगादुलारी और अन्य परिजन बेहाल हैं।
केस दो:
पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव चेतरा निवासी कृष्णा देवी (65) बेटे नवीन के साथ बाइक से शदर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा निवासी बेटी के मृत्योपरांत होने वाली रस्म में शामिल होने आ रही थी। पुरवा-उन्नाव मार्ग पर बिछिया सीएचसी के पास बाइक मवेशी से टकरा जाने से वृद्धा सड़क पर गिर गयी। सिर पर आयी गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मां की मौत पर बेटे सुरेंद्र और नवीन आहत हैं।
केस तीन:
गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास हरदोई-उन्नाव मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नेवल गांव निवासी विजय (32) की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे हरदोई के मल्लावां के मोहल्ला कटरा निवासी उसका बहनोई संतोष (40) घायल हो गया। पुलिस दोनों को स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां डाक्टर ने विजय को मृत बता दिया। वहीं, संतोष को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसे भी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। विजय चाट का ठेला लगाकर परिवार पालता था। पति की मौत से पत्नी शांति, मां विमला बेहाल हैं। तीन बच्चों में दो बेटी व एक बेटा है। मृतक संतोष खेती कर परिवार पालता था। पति की मौत से पत्नी आशा देवी, बेटा अभिषेक, बेटी मीनाक्षी बदहवास है।
केस चार:
गंजमुरादाबाद। बांगरमऊ कोतवाली के ब्लाक रोड पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार लहरापुर के मजरा चिंगरपुरवा निवासी रामभोला (21) की मौत हो गई। जबकि उसका साथी धनपति (18) गंभीर घायल हो गया। भाई की मौत की सूचना पर पहुंचे बड़े भाई अनिल ने हंगामा शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद सिपाहियों से उसकी बहस भी हुई। आलम यह रहा कि बात हाथापाई तक पहुंच गयी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने किसी तरह विवाद शांत करा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान घटनास्थल से लेकर सीएचसी तक करीब दो घंटे हंगामा चला। धनपति की हालत गंभीर देख उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बड़े भाई अनिल के मुताबिक रामभोला दिल्ली में प्रापर्टी का काम करता था। 15 दिन पूर्व वह त्योहार मनाने घर आया था। मृतक अभी अविवाहित था। बेटे की मौत से मां लज्जावती, पिता जैदूलाल रो रोकर बेहाल हैं। बहन खुशबू भी भाई की मौत पर बिलखती नजर आई।
केस पांच:
गंजमुरादाबाद। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के तमोरिया बुजुर्ग-गौरियाकला मार्ग पर तेज रफ्तार कार व बाइक आमने सामने टकरा गई। इसमें कन्हई खेड़ा निवासी शौरेंद्र पाल (23) की मौत हो गई। पीछे बैठा अंकित पाल (18) गंभीर घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। हालांकि परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। बेटे की मौत से मां दर्शाना, भाई गोविंद, मोनू, बहन बबली और किरन बेहाल हैं।
केस छह:
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के बहुराजमऊ गांव के सामने लालगंज हाइवे पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें बारासगवर थानाक्षेत्र के अजईखेड़ा निवासी अनुज (23) गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे बीघापुर पीएचसी भेजा। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह रेलवे कर्मी था और इस समय भदोही में तैनात था। पिता रामकुमार गांव में खेती कर परिवार पालता है। उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक अनुज अजगैन कोवाली में किसी रिश्तेदार से होली मिलकर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ।
केस सात:
आसीवन: थानाक्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी दीपक उर्फ रमाशंकर (22) बुधवार को फत्तेपुर चौरासी थानाक्षेत्र के महमूदपुर निवासी मौसेरे भाई सुबेदार के साथ घर बाइक से होली मिलने रिश्तेदार के घर जा रहा था। संडीला मार्ग पर रसूलाबाद के पांचवे मील के पत्थर के पास वह बाइक खड़ी कर लधु शंका करने लगा। इसी दौरान बाइक पर बैठे दीपक को बोलेरो टक्कर मार कर निकल गयी। हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अविवाहित और तीन भाइयों में छोटा था।
केस आठ:
अचलगंज थानाक्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बंथर स्थित आजादमार्ग चौरासे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बंथर गांव निवासी पिता मदन ने घायल बेटे रिंकू (35) को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत बता दिया। रिंकू एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करता था। वह छह भाई बहनों में बड़ा था। उसकी मौत पर पत्नी नीतू व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
केस नौ:
चकलवंशी: माखी थानाक्षेत्र के नहर कोठी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार बिरसिंहपुर निवासी अनमोल सविता (22) व गांव का ही नन्हक्के (24) गंभीर घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने अनमोल को मृत बता दिया। घायल नन्हक्के को गंभीर देख कानपुर के हैलट भेज दिया गया। अनमोल शैलून चलाता था। वह तीन भाईयों में छोटा था। बेटे की मौत पर मां सावित्री समेत अनय परिजन रो-रोकर बेहाल है। उसके एक भाई ललित की भी एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
केस 10:
शुक्लागंज: कानपुर के चकेरी थानांतर्गत रामादेवी सफीपुर फर्स्ट निवासी राम औतार (40) पुत्र गुरुप्रसाद बुधवार दोपहर करीब दो बजे गंगाघाट क्षेत्र के हाइवे स्थित यादव ढाबा के पास सड़क पार कर रहा था। तभी लखनऊ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी और खंती में जा गिरी। हादसे में राम औतार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। कार सवारों के साथी दूसरी कार से वहां पहुंचे और घायलों को कानपुर लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि कार कानपुर के एक पूर्व विधायक की है। पूर्व विधायक लखनऊ से कानपुर लौट रहे थे उसी दौरान हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें : बांदा : धारदार हथियार से पुजारी की हत्या , रिपोर्ट दर्ज
