एच3एन2 इन्फ्लूएंजा: तमिलनाडु में 1,000 बुखार शिविर आयोजित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चेन्नई। तमिलनाडु में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में इससे संबंधित 1,000 शिविर आयोजित किए। चेन्नई शहर में कुल 200 शिविर आयोजित किये गये और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यन ने शहर के सैदापेट क्षेत्र में एक शिविर का उद्घाटन किया।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उनके घरों के पास चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से ये शिविर आयोजित किये हैं। शिविरों में बुखार, खांसी की शिकायत वाले लोगों की जांच की जाएगी और दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

आमतौर पर लोगों को आत्म-नियंत्रण उपायों का अभ्यास करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और वायरस फैलने पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी गयी है। सुब्रमण्यन ने संवाददाताओं को बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षणों वाले लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे खुद को उसी तरह अलग-थलग (आइसोलेट) कर लें, जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया था ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त हैं

 

संबंधित समाचार