अयोध्या : होली मिलन के बहाने अब गली कूचों में बरसेगा सियासी रंग
सरकार को आरक्षण पर कमेटी की रिपोर्ट सौपे जाने के बाद बढ़ी निकाय चुनाव की सरगर्मी
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। नगर निगम अयोध्या से पार्षद पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अपने-अपने वार्डों में होली मिलन कराने के बहाने सियासी रंग बरसाने की तैयारी में है। गली-कूचो में होर्डिंग और बैनर फिर भी टंगने लगे हैं।
पार्षद पद के दावेदार वोटरों तक पहुंचने के लिए घर-घर जाकर होली की बधाई दे रहे हैं। साथ ही माता जी, दाऊ जी, बहन जी और बडे़ भाई कहकर लोगों से यह भी कहना नहीं भूल रहे कि मैं आपका सेवक हूं, खयाल रखियेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी द्वारा नगर निगम महापौर तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों में चेयरमैन पद पर आरक्षण को लेकर सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। इसी के साथ निकाय चुनाव की गतिविधियां फिर से शुरू हो चुकी हैं। होली जैसे पर्व के बाद निकाय चुनाव की सुगबुगाहट से वार्डों में छुटभैये नेताओं निवर्तमान पार्षदों ने अपने-अपने तरीके से गोट बिछाने लगे हैं। होली मिलन समारोह की तैयारी की जा रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक उम्मीदवार के तौर पर खुद को जनता के सामने लाया जा सके।
मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू, बूथों पर लिए जा रहे दावे व आपत्तियां
निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शुक्रवार से जनपद के सभी निकाय चुनाव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। मतदाता सूची का प्रकाशन होने के साथ ही बूथों पर दावे व आपत्तियां लेने का कार्य भी शुरू हो गया है। एडीओ पंचायत सूर्यभान यादव का कहना है कि बूथ स्तर पर पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू है। मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में बढ़वाने के लिए फार्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं। जिले में नगर निगम अयोध्या व नगर पालिका परिषद रुदौली के अलावा 5 नगर पंचायतें हैं। बीकापुर, भदरसा व गोसाईंगंज पुरानी नगर पंचायतें हैं। वहीं कुमारगंज, मां कामाख्या और खिरौनी (सुचित्तागंज) नगर पंचायतें नई हैं जहां पहली बार चुनाव होंगे।
नगर निगम अयोध्या में 60, नगर पालिका रुदौली में 25, नगर पंचायत गोसाईगंज में 12, नगर पंचायत बीकापुर में 11, नगर पंचायत कुमारगंज में 13, नगर पंचायत मां कामाख्या में 15, नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में 15 वार्ड हैं। इसी तरह जिले के निकाय क्षेत्रों में कुल 151 वार्डों में बने बूथों पर मदाता सूची में नये वोटरों के नाम दर्ज करने, नाम पता संशोधन कराने, दो बूथों पर नाम है तो एक जगह से नाम कटवाने के अलावा अन्य कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बेजुबानों पर भी भारी पड़ रहा अतीक के आतंक का साया, चहेते 'ब्रूनो' की तड़पकर मौत
