मुरादाबाद: नज्मों और रचनाओं के बोल से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बार एसोसिएशन के एसपी गुप्ता भवन में शुक्रवार को दि-बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद की ओर से होली मिलन कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ की शुभम त्यागी, आगरा के एलेस अवस्थी, अंजू सिंह, मोहन मुंतजीर, उन्नाव की प्रियंका शुक्ला, कानपुर के हरि बहादुर हर्ष , प्रवीण राही, जहीर राही ने अपनी नज्मों और कविताओं से माहौल को खुशनुमा बना दिया। 

कविताओं को सुनकर मौजूद लोग तालियां बजाकर कवियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज डॉ.अजय कुमार रहे। उन्होंने देश को परंपराओं के पालन की आदत की चर्चा की और आयोजन में शामिल लोगों को होली की बधाई दी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रथमा बैंक के चेयरमैन राकेश भी अतिथि के रूप में शामिल रहे। काफी देर तक एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने का दौर चला। 

कार्यक्रम में अनिल गुप्ता, पारुल अग्रवाल ,खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, दानवीर सिंह यादव, प्रमोद, मनीष प्रताप सिंह, राजीव चौधरी, मुन्नी देवी, सुरेश चंद गुप्ता,  सलीम अहमद , हरिशंकर आर्य, अलका  शर्मा,  कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह, मुकेश वर्मा, मोहम्मद नासिर हुसैन, रमा पांडे, अभिषेक भटनागर, अमीरुल हसन जाफरी, आनन्द मोहन गुप्ता, प्रभात गोयल समेत अन्य वकील मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना व संचालन महासचिव अभय कुमार सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गाली देने पर ली दोस्त की जान, हत्यारोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार