रामपुर : प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका पहुंची चौकी, शादी की लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चौकी पुलिस ने प्रेमी जोड़े के कराए फेरे

मंदिर में निशा की मांग में सिंदूर लगाता सोनू ।

मसवासी/रामपुर,अमृत विचार। प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका चौकी पहुंच गई। काफी देर मशक्कत चलने के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े के फेरे फिरवा दिए। जिसके बाद प्रेमी जोड़ा खुशी खुशी घर चला गया। 

गौरतलब हो की क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला भूबरा निवासी सोनू पुत्र गौतम का मोहल्ला निवासी निशा पुत्री विजय सिंह के साथ बीते लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते प्रेमिका घर छोड़कर शुक्रवार को प्रेमी के घर पहुंच गई। मामले की जानकारी पर युवती के परिजन चौकी पहुंच गए। युवती को अपने कब्जे में ले जाने की मांग करने लगे।

 चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने जब युवती से वार्ता की तो युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है।अगर उसे परिजनों के साथ भेजा तो उसकी जान को खतरा है। जिसपर चौकी प्रभारी ने प्रेमी जोड़े का नजदीक के मंदिर में फेरे फिरवा दिए। जिसके बाद प्रेमी युवक प्रेमिका को अपने साथ खुशी खुशी घर ले गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी, शव भी बरामद

संबंधित समाचार