बरेली: गो तस्कर और पुलिस में मुठभेड़, दोनों को एक दूसरे की लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। बहेड़ी क्षेत्र में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी व एक तस्कर को गोली लगी। दोनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार को गांव आखा में एक गन्ने के खेत में दो गोवंश का वध किया गया था।

पुलिस को इस मामले में गांव के मंजूर अहमद समेत तीन अन्य की संलिप्तता की जानकारी हुई थी। शुक्रवार को पुलिस की टीम मंजूर की धरपकड़ के लिए गांव पहुंची थी। जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने बताया कि वह गन्ने के खेत में तमंचा छिपाया है।

पुलिस उसे लेकर खेत में पहुंची तो पहले से लोड़ तमंचे से मंजूर ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया। इस हमले में आरक्षी रविराज घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मंजूर को भी गोली लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जानकारी होते ही मौके पर सीओ डॉ तेजवीर सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गोकशी करने वाले गो तस्करों की पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें एक सिपाही और तस्कर घायल हुए हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है---राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।

यह भी पढ़ें- बरेली: एमईएस कॉलोनी सहकारी समिति ने नहीं दिया कार्याें का ब्यौरा, होगी जांच

संबंधित समाचार