रुद्रपुर: माधुरी मौत प्रकरण में पति और बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मृतका माधुरी के भाई ने पंतनगर पुलिस को सौंपी तहरीर

मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप, पुलिस जांच शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। होली के दिन शहर की पॉश कॉलोनी में छठी मंजिल से गिरकर हुई माधुरी सिंह की मौत के मामले में पंतनगर पुलिस ने मृतका माधुरी के पति व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने माधुरी के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति व बेटे से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि माधुरी ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया  है।
बताते चले कि 8 मार्च को शहर के मेट्रोपोलिस सोसायटी के फ्लैट नंबर 411 की छठी मंजिल की बालकनी से गिरकर माधुरी सिंह (48) की मौत हो गई थी।

मृतका ने हाथ पर नोट लिख मौत के लिए पति, एक युवक व ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने जहां मृतका का वीडियोग्राफी के साथ पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाया। वहीं हाथ पर लिखे सुसाइड नोट के सैंपल एफएसएल को भेज दिए थे।

माधुरी मौत प्रकरण में माधुरी के भाई चट्टान सिंह निवासी मोहल्ला संचरही, थाना नवाबगंज गोंडा यूपी ने बहन के पति शैलेंद्र कुमार और बेटे अंशुमन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। भाई चट्टान सिंह का कहना था कि उसकी बड़ी बहन माधुरी सिंह अपने पति शैलेंद्र कुमार सिंह व बेटे अंशुमन के साथ मेट्रोपोलिस सोसाइटी में रहती थी।

आरोप था कि पति व बेटा कई बार उसकी बहन के साथ दुर्व्यहार व मारपीट कर चुके हैं। जिस वजह से माधुरी मानसिक तनाव में रहती थी। माधुरी ने कई बार फोन पर इसका उनके साथ जिक्र किया था। आरोप लगाया कि होली के दिन यानि आठ मार्च को उसके भांजे और जीजा ने बहन के साथ जमकर हाथापाई की और बाद में फोन पर भांजे ने बताया कि मम्मी मर गई।

जब उससे जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया। मृतका के भाई ने जीजा और भांजे पर बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र डांगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर माधुरी के पति व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिडकुल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस पीएम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

 

संबंधित समाचार