Chitrakoot News : ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की गई जान, मारकुंडी और मझगवां स्टेशनों के बीच हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चित्रकूट में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत।

चित्रकूट में ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। घटना मारकुंडी और मझगवां स्टेशनों के बीच हुई। तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चित्रकूट, अमृत विचार। मारकुंडी और मझगवां रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार को एक तेंदुए का शव पड़ा मिला। माना जा रहा है कि यह किसी ट्रेन के नीचे आ गया और इसकी मौत हो गई। तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया है। 
 
रानीपुर टाइगर रिज़र्व अंतर्गत मारकुण्डी रेंज क्षेत्र में मारकुंडी और मझगवां रेलवे स्टेशनों के बीच इटवा डुडैला हाल्ट पर ट्रेन की पटरियों में यह तेंदुआ मृत मिला है। इसके शरीर में चोटों के निशान होने से आशंका जताई है कि यह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। रानीपुर वन्य जीव विहार के उप निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया कि तेंदुआ नर था और लगभग 65 किलोग्राम वजन वाले इस पशु की उम्र छह साल के आसपास थी। सूचना मिलने पर वन अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद देवांगना के जंगल में इसे दफन कर दिया जाएगा।
 

ट्रेनों की रफ्तार के लिए लिखा पत्र 

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि पहले भी इस संबंध में ट्रेन अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है कि इस क्षेत्र में ट्रेन गुजरने के दौरान हार्न बजाया जाए और स्पीड धीमी की जाए। बताया कि इस संबंध में अब सख्ती की जाएगी, जिससे वन्यजीवों को बचाया जा सके। बताया कि हाल ही में हुई गणना के अनुसार, वन्य जीव विहार में लगभग 60 तेंदुए हैं। 
 

मझगवां रेंज में मिले थे दो तेंदुओं के शव

ज्यादा दिन नहीं बीते जब दो तेदुओं के शव बरामद हुए थे। 25 फरवरी को महज चौबीस घंटे के भीतर मध्य प्रदेश अंतर्गत चित्रकूट अनुभाग के मझगवां रेंज की दो बीटों में दो तेंदुओं के शव मिले थे। पटना पटनी बीट तथा बिरसिंहपुर की ओरमानी बीट में शव बरामद होने से हड़कंप मच गया था। हालांकि तब वन विभाग के अधिकारियों ने मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया था।

 

संबंधित समाचार