बरेली के मौलाना Tauqeer Raza Khan ने उगला जहर, भड़काऊ भाषण देने पर मुरादाबाद में केस दर्ज
'जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए'
मुरादाबाद,अमृत विचार। इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने फिर एक बार जहर उगला है। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद की नागफनी पुलिस ने गंभीर धारा में केस पंजीकृत करते हुए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
नागफनी थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल के मुताबिक 12 मार्च को मौलाना तौकीर रजा मुरादाबाद भ्रमण पर थे। डांग चौकी प्रभारी ने तहरीर देकर बताया कि मौलाना तौकीर रजा की एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के जरिए बरेली मस्लक के धार्मिक नेता ने हिन्दू राष्ट्र की बात करने वालों पर केस दर्ज करने की मांग की। कहा, "जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। कल अगर हमारे युवा मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगें, तब क्या होगा।
इतना ही नहीं तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री पर भी अशोभनीय टिप्पणी की। कहा कि पूरे देश में दस लाख से ज्यादा मुस्लिम लड़कियों को लालच देकर, बहला-फुसलाकर और अगवा करके हिंदू लड़कों से शादी कराई गई। इसे घर वापसी का नाम दिया गया। मैं पीएम से सवाल करता हूं कि ऐसा कर हिंदू लड़कों ने क्या हिंदू समाज की लड़कियों का हक नहीं मारा। ऐसा करने वाले और उनकी हिमायत करने वाले न तो हिंदू समाज के हितैषी हैं और न देश के बल्कि वह देश के गद्दार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास का नारा पूरी तरह झूठा है। कुछ कट्टरवादी हिंदू देश में नफरत का बीज बो रहे हैं।
तौकीर यहीं नहीं रुके। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर है। खालिस्तान की मांग करने वालों पर सरकार जब देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करती है, तो हिंदू राष्ट्र की मांग पर भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार ऐसा नहीं कर रही। किसी कीमत पर वह देश बंटने नहीं देना चाहते। तौकीर रजा का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर नागफनी पुलिस ने तौकीर रजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। नागफनी इंस्पेक्टर ने बताया कि साक्ष्य के तौर पर वायरल वीडियो एकत्र किया जा रहा है। तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : ‘आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना अपमानजनक है', शरद पवार ने भाजपा पर साधा निशाना
