बरेली: प्रधान के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधान के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना भोजीपुरा के गांव झिटूआ में वर्तमान प्रधान ताज के बेटे मोहम्मद जीशान ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। जब परिजनों ने खून से लथपथ जीशान को देखा सब के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जीशान प्रधान का इकलौता बेटा था। बच्चे न होने के करण प्रधान ने इसे अपने छोटे भाई ताज मोहम्मद से बचपन मे गोद लिया था। परिजनों ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

1 मार्च को हुई थी मृतक की शादी
जीशान की 1 मार्च को बहेड़ी की रहने वाली फरीदा से शादी हुई थी।आखिर उसने क्यों सुसाइड किया। इसकी वजह क्या रही कुछ नहीं पता चल पाया।

ये भी पढे़ं- बरेली: युवक की सिर काटकर नृशंस तरीके से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार