अच्छी खबर! मझोली से मुरादाबाद बाईपास तक सड़क होगी चौड़ी, लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नेशनल हाईवे 24 से जुड़ा है यह मार्ग, संकरा होने से परेशानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हाईवे 24 से जुड़ा मझोली तिराहे से मुरादाबाद बाईपास तक की सड़क की सूरत संवारने की पहल हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। करीब 24 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य कराए जाने का एस्टीमेट बना है। अब प्रस्ताव की मंजूरी का इंतजार है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, इससे लोगों का सफर काफी सुगम हो जाएगा।  

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर स्थित (पुराना शहरी मार्ग) के किमी. 155 (मुरादाबाद शहर) पर स्थित मझोली तिराहा से खुशहालपुर, शाहपुर तिगरी, खदाना, चौधरपुर, मौढ़ा होते हुए मुरादाबाद बाईपास तक इन दिनों लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये हाईवे बाईपास से होते हुए नेशनल हाईवे 9 पर स्थित पाकबड़ा कस्बे में मिलता है। ये शहरी मार्ग है। इसकी लंबाई 11.550 किलोमीटर है। मौजूदा दौर में ये सड़क तीन किलोमीटर तक बन चुकी है।

नवीनीकरण और चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है, लेकिन बाकी करीब 8.550 किलोमीटर की लंबाई में चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य होना है। 8.550 किलोमीटर की लंबाई में अभी सड़क तीन मीटर ही चौड़ी है, इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। एक समय में एक साथ दो बड़े वाहनों के गुजरने में काफी दिक्कत होती है।

वाहनों को ओवरटेक करने में भी समस्या होती है। ये दिक्कत लंबे समय से चली आ रही है। तीन किलोमीटर की लंबाई में समस्या दूर होने के बाद अब पीडब्ल्यूडी विभाग बाकी दूरी में भी मुश्किलें कम करने में लगा है। शेष दूरी की सड़क अब सात मीटर चौड़ी होगी। इसका नवीनीकरण भी होगा। इसमें करीब 24 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। उनका मानना है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। स्वीकृति के बाद सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य शुरू कराया जाएग।
 
इन्हें मिलेगी राहत
जानकारों के अनुसार, इस मार्ग पर आवासीय कालोनी, व्यापारिक केन्द्र, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान विकसित हुए हैं और हो भी रहे हैं, इससे इस मार्ग की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। 

मझोली तिराहे से मुरादाबाद बाईपास तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। तीन मीटर से सड़क सात मीटर की बनेगी। 24 करोड़ की लागत का स्टीमेट बनाया गया है। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति का इंतजार है। -एसके सैनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : शहीदों को सम्मान, 29.72 लाख से बनवाए चार स्मृति द्वार...सीएम योगी करेंगे लोकार्पण 

संबंधित समाचार